सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वेताल पच्चीसी - सातवीं कहानी / Vikram Betal stories in hindi






वेताल पच्चीसी की सातवीं कहानी / Vikram Betal stories in hindi

  
Vikram Betal
Vikram Betal
       
मिथलावती नामक नगरी में गुणधिप नाम का राजा राज्य करता था।  उसकी सेवा करने के लिए दूर देश से एक राजकुमार आया । बहुत कोशिशें करने के बाद भी उसकी मुलाकात राजा से न हुई । जो कुछ वह अपने साथ लाया था , सब बराबर हो गया ।


एक दिन राजा शिकार खेलने गया । राजकुमार भी साथ हो लिया । चलते-चलते राजा एक वन मे पहुंचा । वहां उसके नौकर-चाकर बिछड़ गए।  राजा के साथ अकेला वह राजकुमार रहा।  उसने राजा को रोका। 


राजा ने उसकी ओर देखकर पूछा - तू इतना कमजोर कैसे हो रहा है ?


उसने कहा - इसमें मेरे कर्म का दोष है । मैं जिस राजा के पास रहता हूँ वह हजारों को पालता है लेकिन उसकी नज़र मुझपर नहीं पड़ती । राजन् छः बातें आदमी को हल्का करती हैं - खोटे नर की प्रीति , बिना कारण हंसी , स्त्री से विवाद , असज्जन स्वामी की सेवा , गधे की सवारी और बिना संस्कृत की भाषा।  और हे राजा पांच चीजें आदमी के पैदा होते ही विधाता उसके भाग्य में लिख देता है - आयु , कर्म , धन , विद्या और यश ।  राजन् जब तक आदमी का पुण्य उदय रहता है तब तक उसके बहुत से दास रहते हैं । जब पुण्य क्षीण हो जाता है तो भाई भी बैरी बन जाता है । पर एक बात है स्वामी की सेवा अकारथ नहीं जाती एक न एक दिन पुण्य मिल ही जाता है।  



यह सब सुन राजा के मन में बड़ा असर हुआ । कुछ समय घूमने के बाद वे नगर में लौट आए । राजा ने उसे अपनी सेवा में रख लिया और उसे सब कुछ कपड़े गहने दिया ।



एक दिन राजकुमार किसी काम से शहर के बाहर गया । रास्ते में उसे देवी का मंदिर मिला । उसने अंदर जाकर देवी की पूजा की । जब वह बाहर निकला तो देखता क्या है , उसके पीछे एक सुन्दर स्त्री चली आ रही है । राजकुमार उसे देखते ही उस पर आकर्षित हो गया। 

स्त्री ने कहा - पहले तुम कुण्ड में स्नान कर आओं । फिर जो कहोगे सो करूंगी ।


इतना सुनकर राजकुमार ने वस्त्र खोले और कुण्ड में जैसे ही घुसा और गोता लगाया कि अपने नगर में पहुंच गया । उसने जाकर राजा को सब हाल कह सुनाया ।



राजा ने कहा - यह अचरज मुझे भी दिखाओं ।


दोनों घोड़े पर सवार होकर देवी के मंदिर पहुंचे । अंदर जाकर दर्शन किये और जैसे ही बाहर निकले की वह स्त्री प्रकट हो गई ।

वह राजा को देखते ही बोली - महाराज , मैं आपके रूप व गुणों पर मुग्ध हूँ । आप जो कहेंगे , वही करूंगी ।


राजा ने कहा - ऐसी बात है , तो तू मेरे इस सेवक से विवाह कर लें । 

स्त्री बोली - यह नहीं हो सकता है । मैं तो तुम्हें चाहती हूँ ।


राजा ने कहा - सज्जन लोग जो कहते हैं , उसका पालन करते है । तुम अपने वचन का पालन करों ।


इसके बाद राजा ने उसका विवाह अपने सेवक से करा दिया । 



इतना कहकर वेताल बोला - हे राजन् ! यह बताओं राजा और सेवक दोनों में से किसका काम बड़ा हुआ । 


राजा विक्रम ने कहा - नौकर का ।


वेताल - सो कैसे ?


राजा विक्रम - राजा का तो धर्म हैं , उपकार करना । इसमें कोई बड़ी बात नहीं है । लेकिन जिसका धर्म नही था उसने उपकार किया तो बड़ी बात है । 


इतना सुनकर वेताल फिर से पेड़ पर जा लटका । राजा विक्रम पुनः उसे लेकर चला तब उसने आठवीं कहानी सुनाई ।




आठवीं कहानी पढें अगले पोस्ट में ...




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भूतिया कुएं की कहानी - Horror well story in hindi

  भूतिया कुएं की कहानी । Horror well story in hindi          Horror well story in hindi क्रिस्टी Krishti नाम की एक प्यारी बच्ची अपनी मम्मी रेचल के साथ रहती थी । क्रिस्टी के पापा नहीं थे इसलिए उसकी मम्मी रेचल ही नौकरी करके क्रिस्टी का पालन-पोषण करती थी । रेचल काम से वापस लौटकर क्रिस्टी को स्कूल से लाती और दोनों घर में साथ में खाना खाते, खेलते , टीवी देखते और बहुत सारी बातें करते थे । दोनों माँ बेटी अपनी जींदगी में बहुत खुश थे । एक बार रेचल क्रिस्टी को स्कूल से लाने गई तो उसकी टीचर ने क्रिस्टी की एक बनाई तस्वीर दिखाई जिसमे वह रेचल और एक बच्ची थी । जो उसका हाथ पकड़ खींच रही थी।   रेचल क्रिस्टी को लेकर घर आ गई। दोनों रात को जब साथ खाना खाने बैठे तो रेचल ने क्रिस्टी से पूछा कि तुमने बताया नहीं कि तुम्हें एक नई दोस्त मिल गई है । क्रिस्टी बोली आपने पूछा ही नहीं तब रेचल ने पूछा कि तुम्हारी नई दोस्त कहां रहती हैं तो क्रिस्टी ने बताया कि वह एक अंधेरे कुएं में रहती हैं । रेचल को क्रिस्टी की बात कुछ अजीब लगी तब उसने कहा कि मैं जब तक किचन का काम खत्म करती...

वेताल पच्चीसी की पहली कहानी / Vikram Betal stories in hindi

   वेताल पच्चीसी की पहली कहानी / Vikram Betal stories in hindi         Vikram Betal stories in hindi काशी में प्रतापमुकुट नामक राजा राज्य करता था।  उसके वज्रमुकुट नाम का एक पुत्र था । एक दिन राजकुमार दीवान के लड़के के साथ जंगल में शिकार खेलने के लिए गया । घूमते-घूमते उन्हें एक तालाब दिखा ।  उसके पानी में कमल खिले थे और हंस किलोल कर रहे थे । किनारों पर घने पेड़ थे , जिनपर पक्षी चहचहा रहे थे । दोनों मित्र वहां रूक गए और तालाब के पानी में हाथ मुंह धोकर महादेव के मंदिर गए । घोड़ो को उन्होंने मंदिर के बाहर बांध दिया । वो मंदिर में दर्शन करके बाहर आए तो देखते क्या है कि एक राजकुमारी अपनी सहेलियों के साथ तालाब में स्नान करने आई थी । दीवान का लड़का तो वही एक पेड़ के नीचे बैठा रहा , पर राजकुमार से न रहा गया । वह आगे बढ़ गया । राजकुमारी ने उसकी तरफ देखा तो वह उसपर मोहित हो गया । राजकुमारी भी उसकी तरफ देखती रही । फिर उस राजकुमारी ने अपने जुड़े में से कमल का फूल निकाला , उसे अपने कान से लगाया , दांत से कुतरा , पैर के नीचे दबाया और फिर छाती से लगा , अपनी सहेलि...

वेताल पच्चीसी तीसरी कहानी / Vikram Betal stories in hindi

वेताल पच्चीसी - तीसरी कहानी / Vikram Betal stories in hindi       Vikram Betal stories in hindi वर्धमान नगर में रूपसेन नामक राजा राज्य करता था । एक दिन उसके दरबार में वीरवर नामक राजपूत नौकरी के लिए आया। राजा ने पूछा कि तुम्हें ख़र्च के लिए क्या चाहिए तो उसने कहा कि "हजार तोले सोना" । सुनकर सबको बड़ा आश्चर्य हुआ ।  राजा ने पूछा - तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं ? वीरवर बोला - मेरी स्त्री , बेटा और बेटी । राजा को और भी अचम्भा हुआ कि चार लोग इतने धन का क्या करेंगे । फिर भी राजा ने उसे अपनी सेवा में रख लिया । उस दिन से वीरवर रोज भंडारी से एक तोले सोना लेकर घर आता था । उसमें से आधा ब्राह्मणों में बाँट देता, बाकी के दो हिस्से करके एक मेहमानों , वैराग्यियों और संन्यासीयो को दे देता और दूसरे से भोजन बनवाकर पहले गरीबों को खिलाता , उसके बाद जो कुछ भी बचता , उसे अपने स्त्री-बच्चों को खिलाता और आप खाता । काम था राजा के प्रमुख अंगरक्षक का । शाम होते ही ढाल-तलवार लेकर राजा के पंलग की चौकीदारी करता । राजा को जब भी उसकी जरूरत होती वह हाज़िर होता । एक रात करीब आधी रात का समय था , रा...