सभी दरबारियों ने एकमत होकर कहां कि गंगा नदी का पानी सबसे अच्छा है । लेकिन बीरबल चुपचाप बैठे सब सुन रहे थे। शहंशाह अकबर ने बीरबल को चुप देखकर पूछा - बीरबल तुम चुप क्यों हो , तुम्हारे हिसाब से किस नदी का पानी सबसे अच्छा है ?
बीरबल बोले - हुजूर! पानी सबसे अच्छा यमुना नदी का होता है ।
बीरबल की बात सुनकर शहंशाह अकबर को बड़ी हैरानी हुई । उन्होंने बीरबल से कहा - यह तुम किस आधार पर कह रहे हो जबकि हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार तो गंगा के पानी को सबसे पवित्र और शुद्ध माना गया है ।
बीरबल ने कहा - हुजूर ! मैं भला पानी की तुलना अमृत से कैसे कर सकता हूँ ? गंगा नदी में बहने वाला पानी , पानी नहीं बल्कि अमृत है । इसलिए मैंने कहा कि यमुना नदी का पानी सबसे अच्छा है ।
शहंशाह अकबर और बाकी सारे दरबारी बीरबल का जवाब सुनकर निरूत्तर हो गए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें