भूतिया कुएं की कहानी । Horror well story in hindi
रेचल क्रिस्टी को लेकर घर आ गई। दोनों रात को जब साथ खाना खाने बैठे तो रेचल ने क्रिस्टी से पूछा कि तुमने बताया नहीं कि तुम्हें एक नई दोस्त मिल गई है । क्रिस्टी बोली आपने पूछा ही नहीं तब रेचल ने पूछा कि तुम्हारी नई दोस्त कहां रहती हैं तो क्रिस्टी ने बताया कि वह एक अंधेरे कुएं में रहती हैं । रेचल को क्रिस्टी की बात कुछ अजीब लगी तब उसने कहा कि मैं जब तक किचन का काम खत्म करतीं हूँ तब तक तुम अपनी दोस्त के घर की तस्वीर बनाओं कल हम उससे मिलने के लिए जाऐंगे । क्रिस्टी ने एक कुएं की तस्वीर बनाई । रेचल समझ गई कि क्रिस्टी की यह दोस्त कोई सामान्य लड़की नहीं हैं । वह क्रिस्टी को सुलाने के लिए बिस्तर पर ले गई तब क्रिस्टी ने अपनी माँ से पूछा कि माँ क्या मेरे पास अब बहुत कम समय बचा है। रेचल ने उसे तो डांट कर सुला दिया पर खुद रात भर सो नहीं सकीं। उसने क्रिस्टी का स्कूल बैग देखा तो उसमें एक लड़की का आई कार्ड मिला जिसकी मम्मी का नाम भी रेचल था । रेचल ने कल ही उस पते पर जाने का निर्णय लिया।
रेचल और क्रिस्टी जब उस पते पर गए तो उन्हें पता चला कि मिसेज रेचल ने उस बच्ची को बीस साल पहले गोद लिया था लेकिन उसकी मनहूसियत के वज़ह से उसे जंगल के एक पुराने कुएं में धक्कादेकर मार डाला था। यह सब सुनकर रेचल बहुत डर गई । तभी मिसेज़ रेचल के घर काले बादल मंडराने लगे और अचानक से रेचल और क्रिस्टी उस कुएं के पास पहुंच गए जहां क्रिस्टी अपनी भूत दोस्त से मिला करती थी । वह भूत बच्ची उस कुएं से निकली और जोर जोर से हंसने लगीं । उसका पूरा शरीर सफेद था और बाल गीले थे । रेचल का कलेजा मुंह को आ गया उसने क्रिस्टी को छुपा लिया और उस भूत बच्ची से पूछा कि तुम क्या चाहती हो ? भूत बच्ची ने कहा - मैं क्रिस्टी को अपने साथ ले जाना चाहती हूँ ।
रेचल ने कहा - नहीं नहीं मैं ऐसा नहीं होने दूंगी । तब उस भूत ने कहा - तुम मेरी भी मां हो और हंसने लगीं । रेचल ने समझदारी से काम लिया और उस भूत बच्ची को अपने प्यार के बहकावे में फंसा कर उसे सुलाने का नाटक किया दूसरी ओर चर्च के फादर को फोन कर उस जंगल वाले कुएं में बुलवाया । उधर मिसेज रेचल भी वहां आ पहुंची और बताया कि हमें उसका अंतिम संस्कार करना होगा तभी उसकी आत्मा मुक्त होगी। फादर के आदमियों ने कुएं में से भुतहा बच्ची की अस्थियाँ निकाली और उसका अंतिम संस्कार किया जिससे वह भुत बच्ची मुक्त हो गई ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें