सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अकबर की पहेलियां / अकबर बीरबल की कहानियाँ

             
Akbar Birbal images
Stories of Akbar Birbal in hindi

शहंशाह अकबर को पहेलियाँ सुनने और सुनाने का बहुत शौक था । वे दूसरों से पहेली सुनते और अपनी पहेली भी सुनाया करते थे। एक बार अकबर ने बीरबल को एक नई पहेली सुनाई - 'ऊपर ढक्कन नीचे ढक्कन , मध्य - मध्य खरबूजा। मौं छुरी से काटे आपहि , अर्थ तासु नाहि दूंजा । 


बीरबल पहेली सुनकर चकरा गए । उन्होंने कभी ऐसी पहेली नहीं सुनी थी । बोले - हुजूर अगर आप मुझे कुछ दिनों की मोहलत दे तो मैं इस पहेली का अच्छे से अर्थ समझा दूंगा । शहंशाह अकबर ने कहा ठीक है ।


बीरबल अर्थ समझने के लिए तुरंत वहां से चल पड़े और एक गांव पहुंचे । गर्मी का दिन था, धूप और थकान के मारे उनकी हालत खराब हो गई । मजबूरी में वे पास दिख रहे एक घर में गए । घर के अंदर एक लडकी खाना पका रही थी । 


बीरबल ने पूछा - बेटी तुम क्या कर रही हो ? उस लड़की ने कहा - देख नहीं रहे मैं बेटी को पकाती और माँ को जलाती हूँ ।


'अच्छा दो का हाल तो तुने बता दिया , और तेरा पिता कहा है और क्या कर रहा हैं?' बीरबल ने पूछा । 'वह मिट्टी में मिट्टी मिला रहे हैं ।' लडकी बोली ।

बीरबल ने फिर पूछा - तेरी माँ क्या कर रही है ?

लडकी बोली - एक को दो कर रही है ।

बीरबल ने लडकी से ऐसे जवाब की आशा न थी । परंतु वह लडकी थी बुद्धिमान । इसी बीच उसके माता-पिता आ पहुंचे । बीरबल ने उन्हें पूरी बात बताई । लड़की का पिता बोला - मेरी लड़की ने आपको सही उत्तर दिया है । अरहर की दाल अरहर की लकड़ी मे पक रही है । मै अपनी बिरादरी में एक मुर्दा जलाने गया था और मेरी पत्नी पड़ोस में मसूर की दाल दल रही थी । 

बीरबल लड़की की पहेली भरी बातों से बहुत खुश हुए । उन्हें लगा कि शहंशाह अकबर की पहेली का जवाब यही मिल जाएगा । उन्होंने लड़की के पिता से अकबर की पहेली सुनाई ।


उसने कहा कि यह तो बड़ी आसान सी पहेली है । इसका अर्थ है - धरती और आकाश दो ढक्कन है । इनके अंदर निवास करने वाला मनुष्य खरबूजा है । वह उसी तरह मृत्यु आने पर मर जाता है , जैसे गर्मी से मोम पिघल जाता है । '

बीरबल उसकी बुद्धिमानी देखकर खुश हुए और उसे बहुत सारा इनाम देकर आगरा रवाना हुए । शहंशाह अकबर को उनकी पहेली का जवाब दिया । वे बहुत खुश हुए और बीरबल को पुरस्कृत किया ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भूतिया कुएं की कहानी - Horror well story in hindi

  भूतिया कुएं की कहानी । Horror well story in hindi          Horror well story in hindi क्रिस्टी Krishti नाम की एक प्यारी बच्ची अपनी मम्मी रेचल के साथ रहती थी । क्रिस्टी के पापा नहीं थे इसलिए उसकी मम्मी रेचल ही नौकरी करके क्रिस्टी का पालन-पोषण करती थी । रेचल काम से वापस लौटकर क्रिस्टी को स्कूल से लाती और दोनों घर में साथ में खाना खाते, खेलते , टीवी देखते और बहुत सारी बातें करते थे । दोनों माँ बेटी अपनी जींदगी में बहुत खुश थे । एक बार रेचल क्रिस्टी को स्कूल से लाने गई तो उसकी टीचर ने क्रिस्टी की एक बनाई तस्वीर दिखाई जिसमे वह रेचल और एक बच्ची थी । जो उसका हाथ पकड़ खींच रही थी।   रेचल क्रिस्टी को लेकर घर आ गई। दोनों रात को जब साथ खाना खाने बैठे तो रेचल ने क्रिस्टी से पूछा कि तुमने बताया नहीं कि तुम्हें एक नई दोस्त मिल गई है । क्रिस्टी बोली आपने पूछा ही नहीं तब रेचल ने पूछा कि तुम्हारी नई दोस्त कहां रहती हैं तो क्रिस्टी ने बताया कि वह एक अंधेरे कुएं में रहती हैं । रेचल को क्रिस्टी की बात कुछ अजीब लगी तब उसने कहा कि मैं जब तक किचन का काम खत्म करती...

वेताल पच्चीसी की पहली कहानी / Vikram Betal stories in hindi

   वेताल पच्चीसी की पहली कहानी / Vikram Betal stories in hindi         Vikram Betal stories in hindi काशी में प्रतापमुकुट नामक राजा राज्य करता था।  उसके वज्रमुकुट नाम का एक पुत्र था । एक दिन राजकुमार दीवान के लड़के के साथ जंगल में शिकार खेलने के लिए गया । घूमते-घूमते उन्हें एक तालाब दिखा ।  उसके पानी में कमल खिले थे और हंस किलोल कर रहे थे । किनारों पर घने पेड़ थे , जिनपर पक्षी चहचहा रहे थे । दोनों मित्र वहां रूक गए और तालाब के पानी में हाथ मुंह धोकर महादेव के मंदिर गए । घोड़ो को उन्होंने मंदिर के बाहर बांध दिया । वो मंदिर में दर्शन करके बाहर आए तो देखते क्या है कि एक राजकुमारी अपनी सहेलियों के साथ तालाब में स्नान करने आई थी । दीवान का लड़का तो वही एक पेड़ के नीचे बैठा रहा , पर राजकुमार से न रहा गया । वह आगे बढ़ गया । राजकुमारी ने उसकी तरफ देखा तो वह उसपर मोहित हो गया । राजकुमारी भी उसकी तरफ देखती रही । फिर उस राजकुमारी ने अपने जुड़े में से कमल का फूल निकाला , उसे अपने कान से लगाया , दांत से कुतरा , पैर के नीचे दबाया और फिर छाती से लगा , अपनी सहेलि...

वेताल पच्चीसी तीसरी कहानी / Vikram Betal stories in hindi

वेताल पच्चीसी - तीसरी कहानी / Vikram Betal stories in hindi       Vikram Betal stories in hindi वर्धमान नगर में रूपसेन नामक राजा राज्य करता था । एक दिन उसके दरबार में वीरवर नामक राजपूत नौकरी के लिए आया। राजा ने पूछा कि तुम्हें ख़र्च के लिए क्या चाहिए तो उसने कहा कि "हजार तोले सोना" । सुनकर सबको बड़ा आश्चर्य हुआ ।  राजा ने पूछा - तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं ? वीरवर बोला - मेरी स्त्री , बेटा और बेटी । राजा को और भी अचम्भा हुआ कि चार लोग इतने धन का क्या करेंगे । फिर भी राजा ने उसे अपनी सेवा में रख लिया । उस दिन से वीरवर रोज भंडारी से एक तोले सोना लेकर घर आता था । उसमें से आधा ब्राह्मणों में बाँट देता, बाकी के दो हिस्से करके एक मेहमानों , वैराग्यियों और संन्यासीयो को दे देता और दूसरे से भोजन बनवाकर पहले गरीबों को खिलाता , उसके बाद जो कुछ भी बचता , उसे अपने स्त्री-बच्चों को खिलाता और आप खाता । काम था राजा के प्रमुख अंगरक्षक का । शाम होते ही ढाल-तलवार लेकर राजा के पंलग की चौकीदारी करता । राजा को जब भी उसकी जरूरत होती वह हाज़िर होता । एक रात करीब आधी रात का समय था , रा...