|
Stories of Akbar Birbal in hindi |
शहंशाह अकबर और उनके दो पुत्रों को नदी में नहाने का शौक था। बीरबल भी उनके साथ जाया करते थे लेकिन वे कभी नदी में नहाते नहीं थे । एक दिन शहंशाह अकबर और उनके दो पुत्र नदी नहाने गए साथ में बीरबल भी थे । बीरबल नदी के किनारे जाकर बैठ गए और शहंशाह और उनके पुत्रों के वस्त्रों की रखवाली करने लगे । बीरबल ने उनके वस्त्रों को अपने कंधे पर टांग लिया। शहंशाह की आदत थी वे बीरबल को हमेशा छेड़ता रहता था। शहंशाह ने कहा बीरबल लगता है कि तुम्हारे कंधे पर एक गधे का बोझ है ।
बीरबल यह सुनकर कहां चुप रहने वाले थे उन्होंने कहा - हुजूर ! एक नहीं दो नहीं तीन गधों का बोझ ।
शहंशाह यह सुनकर चुप हो गए क्योंकि बीरबल ने तीनों के कपड़े टांग रखे थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें