बीरबल ने कुछ देर अंगुलियों पर कुछ हिसाब लगाया और कहा - हुजूर ! हमारे आगरा में कुल मिलाकर 95,463 कबूतर हैं ।
अकबर बोले - तुम इतने विश्वास के साथ कैसे बोल सकते हो?
बीरबल ने कहा - हुजूर अगर आपको कोई शक है तो आप आगरा के कबूतरों की गिनती करवा लीजिए ।
अकबर को बीरबल से इसी जबाब की उम्मीद थी। फिर भी शहंशाह अकबर ने बीरबल से पूछा - अगर इससे कम हुए तो ?
बीरबल ने तुरंत जबाब दिया - हुजूर तो इसका मतलब है कबूतर किसी और शहर गए होंगे अपने रिश्तेदारों से मिलने ।
शहंशाह ने फिर पूछा - और अगर ज्यादा हुए तो ?
बीरबल झट से बोल पड़े - दूसरे शहर के कबूतर हमारे शहर घूमने आए होंगे ।
शहंशाह अकबर बीरबल का जबाब सुनकर मुस्कुरा कर रह गए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें