शहंशाह अकबर बोले - मैं ऐसा नहीं मानता ।
'हुजूर !मैं सिद्ध कर सकता हूँ ' बीरबल ने कहा ।
'सिद्ध करों ।' शहंशाह बोले ।
'ठीक है , आप बस आज ही यह आदेश जारी करें कि किसी को भी अपनी बीवी से डरने की जरूरत नहीं है, उसे बस बीरबल के पास एक मुर्गा जमा करवाना पड़ेगा ' बीरबल शहंशाह से बोले ।
बीरबल के कहे अनुसार शहंशाह ने आदेश जारी कर दिया ।
कुछ ही दिनों में बीरबल के पास ढेरों मुर्गे जमा हो गए। तब उन्होंने शहंशाह से कहा - हुजूर ! अब तो इतनें मुर्गे जमा हो गए हैं कि आप मुर्गीखाना खोल सकते हैं । आप अपना आदेश वापस ले ले ।
शहंशाह को न जाने क्या सूझा कि उन्होंने आदेश लेने से मना कर दिया । खीझकर बीरबल वापस लौटें । अगले दिन बीरबल दरबार में आया और शहंशाह अकबर से कहा - हुजूर! पड़ोसी राजा की पुत्री बहुत सुन्दर है । आपकी आज्ञा हो तो आपके विवाह की बात करूँ ?
'यह क्या कह रहे हो , कुछ तो सोचो , जनानाखाने में पहले से ही दो है , अगर उन्होंने सुन लिया तो मेरी खैर नहीं ' शहंशाह अकबर बोले ।
'हुजूर ! फिर तो दो मुर्गे आप भी दे ही दे' बीरबल ने कहा ।
बीरबल की बात सुनकर शहंशाह झेंप गए और अपना आदेश वापस ले लिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें